ur-deva_obs-tq/content/23/08.md

699 B

वह कैसे मालूम करेंगे कि वह जिस बच्चे को देखने जा रहे थे वह वही बच्चा है ?

फ़रिश्ते ने कहा था कि तुम उस बच्चे को कपड़े में लिपटा चरनी में पड़ा पाओगे -

बच्चे को देखने के बाद चरवाहों ने क्या किया ?

उन्होंने जो कुछ सुना और देखा उस के लिए ख़ुदा की हम्द करते हुए अपने मैदानों को लौटे -