ur-deva_obs-tq/content/19/17.md

1.1 KiB
Raw Permalink Blame History

आम तौर पर लोगों ने नबियों के साथ किस तरह का बर्ताव किया ?

आम तोर पर लोगों ने नबियों के साथ बुरा सुलूक किया और यहाँ तक कि उन्हें क़त्ल भी किया -

लोगों ने यिर्मयाह नबी के साथ कैसा बुरा बर्ताव किया ?

यिर्मयाह को लोगों ने एक सूखे कुएं में डाल दिया और वहीँ पर उन्होंने उसको मरने के लिए छोड़ दिया -

क्या यिर्मयाह उसी कुएं में मरगया था ?

नहीं बादशाह ने उसपर तरस खाया और अपने नौकरों को हुक्म दिया कि “यिर्मयाह को कुएं से बाहर निकालो”-