ur-deva_obs-tq/content/17/14.md

857 B

ख़ुदा ने दाऊद को उसके गुनाह की सज़ा कैसे दी ?

दाऊद का नौज़ाद बेटा मरगया , उस की ज़िन्दगी के बाक़ी अय्याम में उसके ख़ानदान में लड़ाइयाँ चलती रहीं और दाऊद की सल्तनती ताक़त दिन ब दिन कमज़ोर होती चली गयी -

दाऊद की ग़ैर वफ़ादारी के बावजूद भी क्या ख़ुदा अपने वायदे पर अटल रहा ?

जी हाँ -

उस बेटे का क्या नाम था जो बाद में दाऊद और बैतसबा से हुआ था ?

सुलेमान