ur-deva_obs-tq/content/09/13.md

1.0 KiB

हम कैसे जानते हैं कि ख़ुदा बनी इस्राईल की परवाह करता था ?

ख़ुदा ने मूसा से कहा “मैं ने अपने लोगों के दुःख को देखा है”-

ख़ुदा ने मूसा से क्या कहा कि वह बनी इस्राईल के लिए क्या करना चाहता है ?

ख़ुदा ने मूसा से कहा कि फ़िरौन के पास जाकर बनी इस्राईल को मिस्र की ग़ुलामी से छुड़ा कर ले आओ -

ख़ुदा ने बनी इस्राईल को कौनसा मुल्क देने के लिए कहा ?

मुल्क -ए- कनान की ज़मीन थी जिसको देने का वायदा ख़ुदा ने अब्रहाम , इज़्हाक़ और याक़ूब से किया था -