hi_tw/bible/other/doorpost.md

1.6 KiB

चौखट

परिभाषा:

चौखट का सीधा खड़ा भाग है जिस पर द्वार टिका होता है।

  • जब परमेश्वर इस्राएलियों को मिस्र से निकालने की तैयारी में था तब उसने उनसे कहा था कि वे एक मेम्‍ने का वध करके उसका लहू चौखट पर लगाएं।
  • पुराने नियम के युग में यदि कोई दास अपने स्वामी की आजीवन सेवा करना चाहता था उसका कान एक कील से द्वार की चैखट में ठोंक दिया जाता था।
  • इसका अनुवाद इस प्रकार भी किया जा सकता है, “द्वार के दोनों पक्षों की लकड़ी का खंभा” या “द्वार की लकड़ी की चौखट” या “द्वार के पक्षों की लकड़ी की शहतीर”।

(यह भी देखें: मिस्र, फसह)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H352, H4201