hi_tw/bible/names/jordanriver.md

2.7 KiB

यरदन नदी, यरदन

तथ्य:

यरदन नदी उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है और कनान देश की पूर्वी सीमा बनाती है।

  • आज यरदन नदी पश्चिम में इस्राएल और पूर्व में यरदन को विभाजित करती है।
  • यरदन नदी गलील सागर से बहती हुई मृत सागर में गिरती है।
  • यहोशू जब इस्राएलियों को लेकर कनान आ रहा था तब उन्हें यरदन नदी पार करनी पड़ी थी। क्योंकि पानी बहुत गहरा था परमेश्वर ने यरदन नदी का प्रवाह रोक दिया और इस्राएलियों ने उसे पार किया।
  • बाइबल में यरदन नदी का संदर्भ “यरदन ” से है।

(यह भी देखें: कनान, खारे ताल, गलील सागर)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल कहानियों से उदाहरण:

  • 15:02 इस्राएलियों को वाचा की भूमि में प्रवेश करने से पहले यरदन नदी को पार करना था।
  • __15:03__जब सब इस्राएलियों ने यरदन नदी को पार कर लिया, तब परमेश्वर ने यहोशू को बताया कि किस प्रकार से यरीहो के शक्तिशाली शहर पर आक्रमण करना है।
  • 19:14 एलीशा ने उसे कहा, “तू जाकर यरदन नदी में सात बार डुबकी मार।”

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H3383, G2446