hi_tw/bible/names/jamesbrotherofjesus.md

2.0 KiB

याकूब (यीशु का भाई)

तथ्य:

याकूब मरियम और यूसुफ का पुत्र था। वह यीशु का छोटा भाई(यीशु की माता, मरियम का पुत्र) था।

  • यीशु के अन्य भाई (यीशु की माता, मरियम के पुत्र) यूसुफ, यहूदा, शमौन थे।
  • यीशु जब तक जीवित था, याकूब और उसके भाई उसे मसीह नहीं मानते थे।
  • जब यीशु मृतकों में से जी उठा तब याकूब ने उस पर विश्वास किया और वह यरूशलेम की कलीसिया का अगुआ ठहरा।
  • नये नियम में याकूब का पत्र उन विश्वासियों को लिखा गया था जो सताव के कारण अन्य क्षेत्रों में चले गए थे।

(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: प्रेरित, मसीह, आराधनालय, याकूब का पुत्र यहूदा, सताना)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: G2385