hi_tw/bible/names/aaron.md

3.0 KiB

हारून

तथ्य:

हारून मूसा का बड़ा भाई था। परमेश्वर ने हारून को इस्राएल का प्रथम महायाजक होने के लिए चुना था।

  • हारून ने मूसा की सहायता की थी जब वह फिरौन से इस्राएलियों के प्रस्थान की अनुमति मांग रहा था।
  • जंगल से यात्रा करते समय हारून से पाप हो गया था और उसने इस्राएलियों की उपासना हेतु एक मूर्ति बना दी थी।
  • परमेश्वर ने हारून और उसके वंशजों को याजक इस्राएल के याजक के लिए नियुक्त कर दिया था।

(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: याजक, मूसा, इस्राएल)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल कहानियों से उदाहरण:

  • 09:15 परमेश्वर ने मूसा और हारून को चेतावनी दी कि फ़िरौन कठोर मनुष्य है।
  • 10:05 फ़िरौन ने मूसा और हारून को बुलवाकर कहा कि यदि वह इस महामारी को समाप्त कर दे, तो फ़िरौन मिस्र से इस्राएलियों को मुक्त कर देंगा।
  • 13:09 परमेश्वर ने मूसा के भाई हारून और हारून के वंश को याजक पद के लिये चुना।
  • 13:11 लोग हारून के पास सोना ले आए और बोले कि हमारे लिये देवता बना!
  • 14:07 वे लोग मूसा और हारून से क्रोधित होकर कहने लगे, “कि तुम हमे इतनी भीषण जगह क्यों लेकर आए ?”

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H175, G2