hi_tq/isa/61/01.md

12 lines
995 B
Markdown

# प्रभु यहोवा का आत्मा उस पर क्यों है?
प्रभु यहोवा का आत्मा उस पर है क्योंकि और उसने उसका अभिषेक किया है।
# यहोवा ने उसे क्या करने के लिए अभिषेक किया है?
यहोवा ने उसे सुसमाचार सुनाने के लिये अभिषेक किया है।
# पहली तीन चीज़ क्या थी जो यहोवा ने उसे करने भेजा था?
यहोवा ने उसे इसलिए भेजा कि खेदित मन के लोगों को शान्ति दे, बन्दियों के लिए स्वतंत्रता का और कैदियों के लिए छुटकारे का प्रचार करे।