hi_tq/isa/59/03.md

708 B

याकूब के घराने ने कौन सा पाप किया जिसने उसे यहोवा से अलग कर दिया?

उन पापों में से कुछ जो उन्हें यहोवा से अलग करते थे वह यह है: उन्होंने अपने हाथ हत्या से अपवित्र कर दिए थे। वे मुँह से झूठ और उनके जीभ से कुटिल बातें निकलती थी। वे दुष्ट और बेईमान थे। उत्पात का उन्हें गर्भ रहता।