hi_tq/isa/58/06.md

4 lines
789 B
Markdown

# यहोवा किस उपवास से प्रसन्न होता है?
जिस उपवास से यहोवा प्रसन्न होता है वह यह है कि अन्याय से बने हुए दासों, और अन्धेर सहनेवालों का जूआ तोड़कर उनको छुड़ा लेना, अपनी रोटी भूखों को बांट देना, अनाथ और मरे-मारे फिरते हुओं को अपने घर ले आना, किसी को नंगा देखकर वस्त्र पहनाना और अपने जाति भाइयों से अपने को न छिपाना।