hi_tq/isa/57/13.md

942 B

यहोवा इन अधर्मी और बलवा करने वालों के दोहाई देने पर इन्हें क्या बताएगा?

यहोवा उन्हें बताएगा कि जिन मूर्तियों को उन्होंने जमा किया है वे ही उन्हें छुड़ाएं।

इन अधर्मी और बलवा करने वालों को क्या होगा?

वे सब के सब वायु की एक ही फूंक से उड़ जाएंगे।

जो यहोवा की शरण लेगा उसे क्या होगा?

जो यहोवा की शरण लेगा वह देश का अधिकारी होगा और उसके पवित्र पर्वत का भी अधिकारी होगा।