hi_tq/isa/55/13.md

752 B

कौन सा चिन्ह है जो सदा के लिए होगा और कभी न मिटेगा?

वह चिन्ह यह है : इस्राएल आनन्द और शान्ति के साथ पहुँचाया जाएगा। उनके आगे-आगे पहाड़ और पहाड़ियां गला खोलकर जयजयकार करेंगी। मैदान के सब वृक्ष आनन्द के मारे ताली बजाएँगे। भटकटैयों के बदले सनौवर उगेंगे; और बिच्छू के पेड़ों के बदले मेंहदी उगेगी।