hi_tq/isa/53/02.md

635 B

यहोवा का दास किस प्रकार बड़ा हुआ?

वह यहोवा के सामने अंकुर के समान और ऐसी जड़ के समान उगा जो निर्जल भूमि में फूट निकले।

यहोवा का दास किस प्रकार दिखता था?

उसकी न तो कोई सुन्दरता थी कि हम उसको देखते और न उसका रूप ही हमें ऐसा दिखाई पड़ा कि हम उसको चाहते।