hi_tq/isa/51/06.md

710 B

आकाश, पृथ्वी और उसके रहनेवालों को क्या होगा?

आकाश धुंए के समान लोप हो जाएगा, पृथ्वी कपड़े के समान पुरानी हो जाएगी और उसके रहनेवाले मखियों के समान जाते रहेंगे।

क्या सर्वदा ठहरेगा और उसका कभी अन्त न होगा?

जो उद्धार यहोवा करेगा वह सर्वदा रहेगा और उसके धर्म का अन्त कभी न होगा।