hi_tq/isa/49/18.md

962 B

यहोवा सिय्योन के प्रति अपनी चिंता के सबूत के रूप में क्या देता है?

यहोवा सबूत के रूप में यह बताता है: " देख, मैंने तेरा चित्र अपनी हथेलियों पर खोदकर बनाया है ; तेरी शहरपनाह सदैव मेरी दृष्टि के सामने बनी रहती है। तेरे लड़के फुर्ती से आ रहे हैं और खण्डहर बनानेवाले और उजाड़ने वाले तेरे बीच से निकले जा रहे हैं। अपनी आँखें चारों ओर उठाकर देख, वे सब इकट्ठे होकर तेरे पास आ रहे हैं।