hi_tq/isa/49/08.md

8 lines
817 B
Markdown

# यहोवा कब अपने दास की सहायता करेगा और उसकी सुनेगा?
यहोवा ने अपनी प्रसन्नता के समय अपने दास की सुनी और उद्धार करने के दिन उसकी सहायता की है।
# यहोवा के दास को किस उद्देश्य से लोगों के लिये एक वाचा ठहराया गया है?
उसे इसलिए वाचा ठहराया गया है कि देश को स्थिर करे और उजड़े हुए स्थानों को उनके अधिकारियों के हाथों में दे दे।