hi_tq/isa/45/01.md

775 B

इस अध्याय में परमेश्वर का अभिषिक्त कौन है?

इस अध्याय में परमेश्वर कहता है कि कुस्रू उसका अभिषिक्त है।

यहोवा ने कुस्रू का हाथ क्यों थामा?

यहोवा ने कुस्रू का हाथ इसलिए थामा ताकि यहोवा उसके सामने जातियों को दबा सके और राजाओं की कमर ढीली हो और उसके सामने फाटकों को ऐसा खोले कि वे फाटक बन्द न किए जाएं।