hi_tq/isa/44/16.md

658 B

मनुष्य काटी हुई लकड़ी का क्या करता है?

तब वह मनुष्य के ईंधन के काम आती है, और कुछ को वह सुलगाकर तापता है, उस पर रोटी बनाता है, एक भाग पर मांस पकाकर खाता है और बचे हुए भाग को लेकर देवता अर्थात् एक मूरत खोद कर बनाता है, तब वह उसके सामने प्रणाम और दण्डवत् करता है।