hi_tq/isa/43/17.md

677 B

यहोवा कौन सी बीती बातों का स्मरण न करने के लिए कहता है जो उसने की थीं?

यहोवा ने समुन्द्र में मार्ग और प्रचण्ड धारा में पथ बनाया। वह रथों और घोड़ों को शूरवीरों समेत सेना को निकाल लाया। वे तो एक संग वहीं रह गए और फिर नहीं उठ पाए। वे बुझ गए, सन की बत्ती समान बुझ गए थे।