hi_tq/isa/43/10.md

8 lines
1008 B
Markdown

# यहोवा ने उन्हें उनके वंश को पूर्व और पश्चिम से इकट्ठा कर लाने और पुत्रों को दूर-दूर से और पुत्रियों को पृथ्वी के छोर से लाने की बात पहले से क्यों बताई?
यहोवा ने ऐसा किया कि वे समझकर उसकी प्रतीति करें और यह जान लें की वही परमेश्वर है।
# यहोवा के अतिरिक्त कोई परमेश्वर या उद्धारकर्ता है?
यहोवा से पहले कोई परमेश्वर न हुआ और न उसके बाद कोई होगा। वही यहोवा है और उसे छोड़कर कोई उद्धारकर्ता नहीं।