hi_tq/isa/38/03.md

715 B

हिजकिय्याह ने यशायाह के द्वारा मिले सन्देश को सुनने के बाद क्या किया?

उसने यहोवा से प्रार्थना करके उससे विनती करके स्मरण करने को कहा कि किस प्रकार वह सच्चाई और खरे मन से अपने को उसके सम्मुख जानकर चलता आया और जो यहोवा की दृष्टि में उचित था करता आया है। और वह बिलख बिलखकर रोया।