hi_tq/isa/37/20.md

8 lines
1.1 KiB
Markdown

# हिजकिय्याह ने यहोवा से क्या करने की प्रार्थना की?
पहले, हिजकिय्याह ने यहोवा को सन्हेरीब के सब वचनों को कान लगाकर सुनने और आँख खोलकर देखने की प्रार्थना की। फिर, उसने यहोवा से यरूशलेम को सन्हेरीब के हाथों से बचाने की प्रार्थना की।
# हिजकिय्याह ने परमेश्वर को यरूशलेम को सन्हेरीब के हाथों से बचाने के लिए क्या प्रेरणा दी?
हिजकिय्याह चाहता था कि परमेश्वर यरूशलेम को बचा ले जिससे पृथ्वी के राज्य-राज्य के लोग जान लें कि केवल वह ही यहोवा है।"