hi_tq/isa/37/10.md

779 B

जब अश्शूर के राजा ने कूश के राजा तिर्हाका के उससे लड़ने के लिए निकलने के विषय में सुना तो उसने हिजकिय्याह को क्या सन्देश भेजा?

अश्शूर के राजा ने हिजकिय्याह के पास दूतों को यह कहकर भेजा कि तेरा परमेश्वर जिस पर तू भरोसा करता है यह कहकर तुझे धोखा न देने पाए कि यरूशलेम अश्शूर के राजा के वश में नहीं पड़ेगा।