hi_tq/isa/36/16.md

813 B

अश्शूर के राजा ने क्या कहा कि यदि यहूदी उसे भेंट भेजकर प्रसन्न करें और उसके पास निकल आएं तो क्या होगा?

उसने कहा कि तब वे अपनी-अपनी दाखलता और अंजीर के वृक्ष के फल खा पाएंगे, अपने कुण्ड का पानी पीएंगे, जब तक वह आकर उन्हें ऐसे देश में न ले जाए जो उनके देश के समान हो, अनाज और नए दाखमधु का देश, रोटी और दाख के बारियों का देश।