hi_tq/isa/35/06.md

4 lines
888 B
Markdown

# जब उनका परमेश्वर आएगा तो क्या-क्या होगा?
तब अन्धों की आँखें खोली जाएंगी। बहरो के कान भी खोले जाएंगे। लंगड़े चौकड़ियाँ भरेंगे। गूंगे जयजयकार करेंगे। जंगल में जल के सोते फूट निकलेंगे और मरुभूमि में नदियाँ बहने लगेंगी। मृगतृष्णा ताल बन जाएगी और सूखी भूमि में से सोते फूटेंगे। जिस स्थान में सियार बैठा करते हैं उसमें घास, नरकट और सरकंडे होंगे।