hi_tq/isa/34/02.md

976 B

राज्य-राज्य के लोग, पृथ्वी भी और जो कुछ उसमें है , जगत और जो कुछ उसमें उत्पन्न होता है सभी को निकट आकर ध्यान से क्यों सुनना चाहिए?

वह ऐसा इसलिए करें क्योंकि यहोवा सब जातियों पर क्रोधित हुआ है और उनकी सारी सेना पर उसकी जलजलाहट भड़की हुई है।

यहोवा ने सब जातियों और उनकी सारी सेना को क्या किया है?

उसने उनको पूरी तरह से सत्यानाश किया। उसने उनका संहार होने के लिए उन्हें छोड़ दिया है।