hi_tq/isa/06/11.md

631 B

यशायाह को कब तक परमेश्वर का वचन लोगों को सुनाना था?

यशायाह को परमेश्वर का वचन तब तक सुनाना था जब तक नगर न उजड़ते और उनमें कोई न रहता और देश उजाड़ और सुनसान हो जाए, जब तक यहोवा मनुष्यों को उस में से दूर न कर दे और देश के बहुत से स्थान निर्जन न हो जाएं।