hi_tq/deu/31/25.md

1.1 KiB

मूसा ने जब संपूर्ण व्यवस्था पुस्तक में लिख ली तो वह पुस्तक किसे दी?

मूसा ने वह पुस्तक यहोवा की वाचा का सन्दूक उठाने वाले लेवियों को दे दी।

मूसा ने लेवियों को क्या कहा था कि जब उन्होंने इसे लिखना समाप्त करे तो उन्हें व्यवस्था की पुस्तक के साथ क्या करना चाहिए?

मूसा ने लेवियों से कहा कि वे व्यवस्था की पुस्तक ले लें और अपने परमेश्वर यहोवा की गवाही के सन्दूक के सन्दूक के पास रखें ताकि वह उनके खिलाफ गवाही के रूप में रहे।