hi_tq/1co/16/10.md

894 B

तीमुथियुस क्या कर रहा था?

वह पौलुस के समान ही प्रभु का काम कर रहा था।

कुरिन्थ में स्थित कलीसिया को पौलुस ने तीमुथियुस के विषय में क्या करने की आज्ञा दी?

पौलुस ने कुरिन्थ की कलीसिया को यह ध्यान रखने के लिए कहा कि तीमुथियुस उनके साथ निडर रहे। पौलुस ने उनसे कहा कि वे तीमुथियुस को तुच्छ न समझें, और कुशल से उसके मार्ग में तीमुथियुस की सहायता करें।