hi_tq/1co/15/13.md

714 B

यदि मरे हुओं में से पुनरुत्थान नहीं होता, तो पौलुस ने क्या कहा कि वह बात भी सत्य होनी चाहिए?

पौलुस ने कहा कि यदि पुनरुत्थान नहीं होता, तो मसीह भी मरे हुओं में से नहीं जी उठा, और पौलुस और उसके जैसे अन्य लोगों का प्रचार करना व्यर्थ है, और कुरिन्थियों का विश्वास करना भी व्यर्थ है।