hi_tq/1co/14/29.md

720 B

जब कलीसिया एक साथ इकट्ठी हो तो भविष्यवक्ताओं को पौलुस का क्या निर्देश है?

पौलुस कहता है कि दो या तीन भविष्यद्वक्ताओं को बोलने दो, जबकि जो कहा गया है उसे दूसरे लोग समझ के साथ सुनें। यदि किसी दूसरे भविष्यद्वक्ता के पास कोई अन्तर्दृष्टि हो, तो जो बोल रहा है, उसे चुप हो जाना चाहिए।