hi_tq/1co/13/05.md

1004 B

प्रेम की कुछ विशेषताएँ कौन सी हैं?

प्रेम धीरजवन्त और कृपालु है; प्रेम डाह या गर्व नहीं करता; यह अभिमानी या असभ्य नहीं है। यह स्वयं की सेवा करने वाला नहीं है, सरलता से क्रोधित नहीं होता, और न ही यह बुराइयों की गिनती रखता है। वह अधर्म से आनन्दित नहीं होता, परन्तु सत्य से आनन्दित होता है। वह सब कुछ सह लेता है, सब बातों पर विश्वास करता है, सब बातों पर भरोसा रखता है, और सब बातों में धीरज धरता है।