hi_tq/1co/07/21.md

725 B

दासों के विषय में पौलुस ने क्या कहा?

जब परमेश्वर ने उन्हें बुलाया था, तब यदि वे दास थे तो इसके बारे में चिन्ता न करें, परन्तु यदि वे स्वतंत्र हो सकते हैं, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए। यदि वे दास भी हों, तब भी वे प्रभु के स्वतन्त्र किए हुए जन हैं। उन्हें मनुष्यों का दास नहीं बनना चाहिए।