hi_tq/heb/06/04.md

846 B

पवित्र आत्मा के सहभागियों के लिए भटक जाने के बाद क्या अन्होना है?

जो पवित्र आत्मा के भागी हुए है, यदि वे भटक जाए तो उन्हे मन फिराव के लिए फिर नया बनना अन्होना है।

इन ज्योतिर्मय लोगों ने किसका स्वाद चखा है?

उन्होने एक बार ज्योति पाई है और स्वर्गीय वरदान का और परमेश्वर के वचन का और आनेवाले युग की सामर्थ्य का स्वाद चख चुके हैं।