hi_tq/2co/13/10.md

1017 B

कुरिन्थ की कलीसिया से दूर रहकर पौलुस ने उन्हें ये सब बातें क्यों लिखीं?

पौलुस ने ये बातें इसलिए लिखीं कि जब वह उनके मध्य उपस्थित हो तो उसे उनके साथ कठोरता का व्यवहार न करना पड़े।

कुरिन्थ के पवित्र जनों पर अपना परमेश्वर प्रदत्त अधिकार कैसे काम में लेना चाहता था?

पौलुस परमेश्वर प्रदत्त अपने अधिकार को कुरिन्थ के विश्वासियों को बिगाड़ने के लिए नहीं परन्तु बनाने के लिए काम में लेना चाहता था।