hi_tq/2co/12/09.md

858 B

पौलुस ने प्रभु से उस देह के कांटे को निकालने के लिए कहा तो प्रभु ने उससे क्या कहा?

प्रभु ने पौलुस से कहा, "मेरा अनुग्रह तेरे लिए बहुत है, क्योंकि मेरी सामर्थ्य निर्बलता में सिद्ध होती है।"

पौलुस क्यों कहता है कि दुर्बलता पर घमण्ड करना अधिक उत्तम है?

पौलुस कहता है कि ऐसा होना अधिक उत्तम है जिससे कि प्रभु का सामर्थ्य उस पर छाया करे।