hi_tq/2co/11/24.md

1.2 KiB

पौलुस ने कौन-कौन से जोखिम उठाए थे?

पौलुस ने यहूदियों के हाथों पांच बार उन्तालीस-उन्तालीस कोड़े खाए, तीन बार उसने बेंतें खाईं, एक बार उस पर पथराव किया गया, तीन बार जिन जहाजों पर वह यात्रा करता था, टूटे, उसने एक रात-दिन समुद्र में काटा, वह नदियों के जोखिमों में, डाकुओं के जोखिमों में, अपनी जाति वालों के जोखिमों, अन्य जाति वालों से जोखिमों में, नगरों के जोखिमों में, जंगल के जोखिमों में, समुद्र के जोखिमों में, झूठे भाइयों के बीच जोखिमों में रहा, पौलुस दमिश्क के राजा के जोखिम में भी रहा था।