hi_tq/2co/08/18.md

726 B

पौलुस और अन्य पवित्र जनों ने क्या किया कि इस दान की सेवा में दोषारोपण से बचें?

पौलुस और अन्य पवित्र जनों ने तीतुस को ही नहीं एक और भाई को वहाँ भेजा जो सुसमाचार की सेवा में सब कलीसियाओं में प्रशंसा का पात्र था। वह कलीसिया द्वारा ठहराया भी गया था कि इस दान के काम के लिए उनके साथ जाए।