hi_tq/2co/06/14.md

838 B

पौलुस क्या कारण प्रकट करता है कि कुरिन्थ के पवित्र जनों को अविश्वासियों से मेल-जोल नहीं रखना है?

पौलुस निम्नलिखित कारण बताता हैः धार्मिकता और अधर्म का क्या मेल-जोल? ज्योति और अंधकार की क्या संगति है? मसीह का बलियाल के साथ क्या लगाव? विश्वासी के साथ अविश्वासी का क्या नाता? मूर्तियों के साथ परमेश्वर के मंदिर का क्या संबंध?