hi_tq/1pe/05/08.md

660 B

शैतान कैसा है?

वह गरजते हुए सिंह के समान है जो इधर-उधर इस खोज में रहता है कि किस को फाड़ खाए।

लोगों को क्या करने का निर्देश दिया गया था?

उन्हें सचेत रहने, चौकस रहने, शैतान के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े रहने और अपने विश्वास में दृढ़ रहने का निर्देश दिया गया था।