hi_tq/jos/22/27.md

867 B

रूबेनियों, गादियों और मनश्शे के आधे गोत्र ने इस्राएली प्रतिनिधियों को क्या उत्तर दिया?

रूबेनियों, गादियों और मनश्शे के आधे गोत्र ने इस्राएली प्रतिनिधियों को कहा कि वेदी बनाने का उद्देश्य होमबलि या अन्य बलि चढ़ाना नहीं था, उनका उद्देश्य था कि उनके, इस्राएलियों और भावी पीढ़ी के लिए वह एक साक्षी ठहरे कि वे यहोवा की उपासना के भागी हों।