hi_tq/jos/09/04.md

926 B

किसने चतुराई से छल किया?

गिबोन के निवासियों ने चतुराई से छल की योजना बनाई।

गिबोनी "राजदूतों" ने अपने आप को कैसे तैयार किया?

गिबोन के लोगों ने अपने आप को गदहों पर पुराने बोरे लिए हुए। पुराने फटे, और जोड़े हुए मदिरा के कुप्पे लादकर, और पाँवों में पुरानी पैबन्द लगी हुई जूतियाँ और तन पर पुराने वस्त्र पहनकर। अपने भोजन के लिये सूखी और फफूंदी लगी हुई रोटी ले ली।