hi_tq/jos/05/01.md

654 B

जब एमोरियों और कनानियों के राजाओं ने सुना कि यहोवा ने यरदन का पानी सुखा दिया था कि इस्राएली पार हों तब उनके मन में क्या हुआ?

जब अमोरियों और कनानियों के राजाओं ने सुना कि यहोवा ने यरदन के जल को कैसे सुखा दिया था, तब उनका मन घबरा गया और उनके जी में जी न रहा।