hi_tq/act/17/31.md

759 B

परमेश्वर ने किसके लिए एक दिन ठहराया है?

परमेश्वर ने एक दिन ठहराया है जिसमें वह धर्म से जगत का न्याय करेगा।

परमेश्वर ने इस बात का क्या प्रमाण दिया है कि यीशु जगत के न्यायी के रूप में चुना गया है?

परमेश्वर ने यीशु को मरे हुओं में से जिलाकर प्रमाणित कर दिया है कि यीशु धर्म से जगत का न्याय करेगा।