hi_tq/act/08/01.md

974 B

शाऊल ने स्तिफनुस के पत्थरवाह किये जाने के बारे में क्या सोचा?

शाऊल स्तिफनुस के वध से सहमत था।

स्तिफनुस के पत्थरवाह किये जाने के दिन क्या होने लगा?

जिस दिन स्तिफनुस को पत्थरवाह किया गया उस दिन यरूशलेम की कलीसिया पर बड़ा उपद्रव होने लगा।

यरूशलेम में विश्वासियों ने क्या किया?

यरूशलेम में विश्वासी यहूदिया और सामरिया देशों में तितर-बितर हो गये और सुसमाचार सुनाते हुए फिरे।