hi_tq/neh/04/12.md

1023 B

यहूदियों ने नहेम्याह को उनके विरुद्ध रचे जा रहे षड्यंत्र की चेतावनी दी तो नहेम्याह ने क्या किया था?

उनके विरुद्ध षड्यंत्र का समाचार सुनकर नहेम्याह ने शहरपनाह के सबसे नीचे के खुले स्थानों में लोगों को बैठा दिया| उसने हर एक परिवार को हथियार लेकर बैठा दिया था| नहेम्याह ने उन लोगों से कहा कि वे क्षत्रु से डरें नहीं वरन महान एवं भयावह परमेश्वर का ध्यान करें और अपने परिवारों तथा घरों के लिए लड़ें|