hi_tq/jer/51/63.md

992 B

सरायाह को यिर्मयाह के क्या निर्देश थे?

यिर्मयाह ने सरायाह से कहा कि जब वह बाबेल में पहुचे तो वह पुस्तक में लिखी सब वचन को पढ़ना है और जब इस पुस्तक को पढ़ ले तो इसे एक पत्थर के संग बाँधकर फरात महानद के बीच में फेंक देना।

सारायाह को नदी में पुस्तक को क्यों फेंकना था?

जब वह नदी में पुस्तक फेंक देगा तो लोग समझेंगे कि यहोवा द्वारा भेजी गयी विपत्ति के कारण बाबेल पुस्तक की तरह डूब जाएगा ।