hi_tq/jer/51/15.md

671 B

यहोवा ने अपनी शक्ति, बुद्धि और समझ से क्या किया है?

उसने पृथ्वी को अपने सामर्थ्य से बनाया और जगत को अपनी बुद्धि से स्थिर किया और आकाश को अपनी प्रवीणता से तान दिया है।

जब यहोवा बोलता है तो क्या होता है?

वह पृथ्वी पर आने के लिए गर्जन, वर्षा, बिजली और हवा लाता है।