hi_tq/jer/24/08.md

8 lines
852 B
Markdown

# यहोवा किन लोगों को निकम्मे अंजीर के सामान कहता हैं?
यहूदा के राजा सिदकिय्याह और जो लोग इस देश में रहते हैं और वो भी जो मिस्र में रह गए है निकम्मे अंजीर के सामान हैं।
# निकम्मे अंजीर के सामान लोगों के साथ यहोवा क्या करेगा हैं?
वे राज्य-राज्य में मारे-मारे फिरते हुए दुःख भोगते रहेंगे और उनमें तलवार चलेंगे, अकाल और मरी से मार देगा।